“जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” का टोमाटिनो फेस्टिवल लाइव इन देहरादून

    0
    1183

    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म लगभग हर किसी ने देखी होगी,और हर किसी को याद होगा फिल्म में दर्शाया गया ला टोमाटिना फेस्टिवल।जी हां हम उसी दृश्य की बात कर रहे हैं। जिसमें फिल्म में सभी अदाकारों को टमाटर से होली खेलते हुए दिखाया गया है।यह दृश्य और फेस्टिवल स्पेन में दिखाया गया है लेकिन अब यह फेस्टिवल आपके अपने शहर देहरादून में होने वाला है।

    तो जिन लोगों का सपना था कि काश वो भी ऐसी होली खेले जिसमें टमाटर का इस्तेमाल हो उन लोगों के लिए देहरादून शहर में ला टोमाटिना फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।आने वाले 13 मार्च यानि की होली के दिन आप स्पेन जैसे टमाटरों की होली अपने शहर में खेल सकते हैं।

    यह फेस्टिवल देहरादून के बन्नू स्कूल,रेस कोर्स के ग्राउंड में अहमदाबाद की “फोर एसेस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी करवा रही है।इस फेस्टिवल को मैनेजिंग टीम “इंटेलिजेंट इडियट्स” के कुशाग्र सिंह सिरोही और लवप्रीत सिंह मैनेज कर रहे हैं।कार्यक्रम के आयोजक कुशाग्र सिंह सिरोही,लवप्रीत सिंह और जिगर पटेल हैं। कार्यक्रम के आयोजन बारे में जिगर पटेल से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह फेस्टिवल उनकी कंपनी पिछले चार साल यानि 2012 से भारत के अलग अलग शहरों मे होली के दिन कराती है।जिगर कहते है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो भारत से बाहर नहीं गए और जिनकी तमन्ना कुछ अलग करने की है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है हम हर साल होली पर किसी एक शहर में यह फेस्टिवल आयोजित करते हैं।जिगर ने कहा कि अगर लोगों को यह लगता है कि हम घर में इस्तेमाल होने वाले टमाटर से होली खेलेंगे तो यह गलत है फेस्टिवल में इस्तेमाल किया जाने वाला टमाटर औद्धौगिक कामों में इस्तेमाल होने वाला है।टोमैटो सास,आर्गेनिक रंग और त्वचा के लिए बनाई जाने वाली क्रीम के लिए प्रयोग में आने वाले यह टमाटर किसी भी तरह से शहर में टमाटर के डिमांड को कम नहीं करेगा।जिगर ने कहा कि यह फेस्टिवल केवल इस सोच से आयोजित किया जा रहा है कि लोग इंज्वाय कर सकें और होली का आनंद उठा सके।

    गौरतलब है कि टमाटर के उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है।यह एक ऐसा फेस्टिवल है जिसके बारे में लोगों ने केवल फिल्मों में देखा और अखबारों में पढ़ा होगा।इस फेस्टिवल के जरिए लोग जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के उस सीन को लाइव जी सकते हैं जिसको उन्होंने केवल थियेटर में देखा था।