कॉर्बेट में अवैध चहलकदमी को देखते हुए प्रशासन ने सील किए सभी एंट्री गेट

    0
    839

    कॉर्बेट के घने जंगलों में अवैध चहलकदमी को देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने सभी प्रवेश द्वार(एंट्री गेट)सील कर दिए हैं।उच्च वनाधिकारियों ने फोन पर बताया की पोचिंग रोकने के लिए प्रिवेंटिव एंटी पोचिंग मूवमेंट वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।जंगलों में गस्त कर पोचरों की तलाश की जाएगी और जरुरत पड़ी तो उन्हें आत्मरक्षा में गोली भी मारी जा सकती है।