रामनगर प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग

0
921

नैनीताल जिले के रामनगर स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग । तेज आग को देखते हुए दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुला ली गई हैं । आग से लाखों का नुक्सान होने की सम्भावना है । गनीमत ये है की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई ।
रामनगर के ग्राम तेलीपुरा स्थित स्टार प्लाईवुड में अचानक आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई । फैक्ट्री के प्रबंधन ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी । सूचना के बाद दो दमकल वाहन मौके पर पहुचे । दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया । फ़िलहाल टीम आग से हुए कुल नुक्सान के आंकलन में जुट गई है । आग से किसी प्रकार की भी जनहानी नहीं हुई है ।