अंतराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में पुरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका ऋषिकेश एक बार फिर योग के प्रसार प्रचार के लिए तैयार हो गया है। योग का महाकुंभ कहे जाने वाले अंतराष्ट्रीय योग फेस्टिवल की मेज़बानी के लिये ऋषिकेश पूरी तरह तैयार है। 1 से 7 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में योग के कई रंग मौजूद रहेंगे, जिसकी तैयारी पूरी हो चूकि है। गंगा के तट पर विश्व के जाने माने योग गुरु अपनी-अपनी योगकलाओं का आदान-प्रदान करेंगे। अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशिका साध्वी भगवती सरस्वती ने बताया की इस बार के योग फेस्टिवल में 100 देशों से 1200 से अधिक देशी-विदेशी साधक हिस्सा लेगें। 2 मार्च को प्रधानसंत्री नरेंद्र मोदी योग फेस्टिवल में आये लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंस से संभोधित करेंगे। इस के साथ साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा भी गंगा तट पर योग महोत्सव का आयोजन करेंगे। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक अतुल कुमार गुप्ता ने बताया की इस बार के अंतरास्ट्रीय योग महोत्सव को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है लिए विभिन्न देशों से योगाचार्यों को बुलाया जायेगा। हर साल की तरह इस साल भी ऋषिकेश के गंगा तट पर देश-विदेश से आये योग प्रेमी योग के इस महा कुम्भ में सम्मलित होते हैं।