पुलिस सर्वोदय योजना

0
856

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन देहरादून के सम्मेलन कक्ष में सर्वोदय योजना को लेकर स्कूलों के प्रबंधकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा बताया गया की सर्वोदय योजना को स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों, सिविल सोसाइटी, स्वयं सेवी संस्थानों के मध्य क्रियान्वित किया जा सकता है। उनके द्वारा बताया गया कि सर्वोदय योजना के प्रारंभिक चरण सभी स्कूल-कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों, सिविल सोसाइटी तथा स्वयं सेवी संस्थानों को साथ लेकर रोड सेफ्टी, महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता तथा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

police2

इस अभियान को स्कूल, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के मध्य चलाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को इसके प्रति जागरुक करना है ताकि वह अपने परिवार व अन्य लोगो को इस संबंध में जागरूक कर सके। उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना को क्रियान्वित करने का मुख्य उद्देश्य दंडात्मक नहीं अपितु सुधारात्मक प्रयास करना है। गोष्टी के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा सर्वोदय योजना के विषय में अपने सुझाव रखे गए तथा इस प्रयास के प्रशंसा करते हुए बताया कि सभी लोगों के समन्वित प्रयास से ही इस मिशन के परिणाम सकारात्मक हो सकते हैं। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात/नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर व स्कूलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।