जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा सैन्य कार्गो विमान

    0
    778

    राजधानी का एक मात्र एयरपोर्ट आज सेना के कार्गो विमान का साक्षी बना। सुबह 08 बजे भारतीय सेना के कार्गो विमान की देहरादून एयरपोर्ट में सफल लैंडिंग हुई। इस दौरान सेना के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
    आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट के बीच जौलीग्रांट हवाई पट्टी पर कार्गो विमान की सफल लैंडिंग हुई तो बाहर खड़े सैन्य अधिकारी भी गदगद हो गए। हवाई जहाज से बाहर निकले सैन्यकर्मियों का स्वागत हवाई पट्टी पर पहले से ही मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से किया।
    सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस विमान की लंबाई 53 मीटर और चैड़ाई 56 मीटर है। सैन्य अधिकारियों का कहना था कि सामरिक दृष्टि से संवेदनशील और चीन नेपाल की सीमा से लगते इस राज्य के एयरपोर्ट पर सेना के कारगों विमान की सुरक्षित लैंडिंग महत्वपूर्ण है।