तो ये रही कांग्रेस बीजेपी के चुनावी नतीजों में समानता

0
737
ये चुनाव तरह तरह के अप्रत्याशित नतीजों के लिये जाना जायेगा। वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही प्रदर्शन में एक समानता ज़रूर रही। दोनों ही पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष अपनी अपनी सीटें हार गये। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रानीखेत से कांग्रेस के करण माहरा से हरा तो सहसपुर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को बीजेपी के सहदेव सिंह पुंडीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि दोनों ही सीटों पर पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े उम्मीदवार हार का कारण सबित हुए। रानीखेत सीट पर निर्दलीय कड़े हुए प्रदीप नैनवाल करीब पांच हजार वोट लेकर अजय भट्ट की हार कारण बने वहीं टिकट कटने के चलते एन मौके पर कांग्रेस छोड़ निर्दलीय लड़े आर्येंद्र शर्मा करीब 21 हजार वोट लेकर खुद नहीं जीते पर किशोर उपाद्याय की हार की कहानी लिक डाली।
ये चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए किसी दशहत के कम नज़र नहीं आ रहे हैं। जहां कांग्रेस मात्र कुछ सीटों पर सिमटत गई है वहीं, बीजेपी ने भी खुद को मिले अपार जन समर्थन का शायद सपना भी नहीं देखा होगा। नतीजों से जहां कांग्रेस समर्थकों में बड़ी निराशा है वहीं, बीजेपी समर्थकों के लिये ये होली का एडवांस तोह्पा साबित हुआ है।
बात करें कांग्रेस की तो रुझान आने के साथ ही देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में सन्नाटा पसर गया था। कांग्रेस को अपनी हार तो सामने नज़र आ रही थी लेकिन इतने बुरे हाल होंगे ये तो किसी ने सोचा तक न होगा। ये नतीजे देख राजनीतिक पंडित भी हैरान हैं। सभी बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगा रहे थे लेकिन यहां तो बीजेपी के सामने कांग्रेस दूर-दूर तक कहीं नहीं टिकी।