सालों बाद मार्च में मसूरी ने देखी बर्फ की सफेदी

0
909

मसूरी की पहाड़ियां कई सालों के बाद मध्य मार्च में हिमपात से लदकद हुई हैं तो मसूरीवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस साल की पूरी सर्दियां खत्म हो चुकी थीं और मसूरी के समीपवर्ती पहाड़ियां में कई बार बर्फबारी हुई मगर मसूरी हर बार हिमपात के लिए तरसती रही। शनिवार देर रात्रि को मसूरी में बारिश के साथ बर्फ गिरने लगीं तो लोग हिमपात की संभावनाएं को लेकर उत्सुक थे और सुबह उठे तो पूरी मसूरी बर्फ की सफेद चादर से लदकद हो चुकी थीं।

IMG_1490-1दोपहर होते-होते हिमपात का नजारा देखने के लिए मसूरी में पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी थी। दुधली भदराज, क्लाउड एण्ड, जॉर्ज एवरेस्ट, कंपनी गार्डन, विंसेंट हिल, गनहिल, लाईब्रेरी बाजार, मालरोड, लंढौर बाजार, लालटिब्बा और निकटवर्ती नागटिब्बा, बुराशंखण्डा, धनोल्टी, सुरकण्डा आदि पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी हुई।
मालरोड़ क्षेत्र में दो से तीन इंच और गनहिल एवं लालटिब्बा क्षेत्र में चार से आठ इंच तक हिमपात हुआ है। हिमपात से पूरी नगरी शीतलहर की चपेट में आ गई है और अभी भी हिमपात की संभावनाएं लगातार बनी हुई है।
निकटवर्ती अगलाड़ एवं यमुना घाटी में शुक्रवार रात्रि बारिश होती रही और ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे पत्थर खोला, त्याड़े भदराज व नागथात में भी हिमपात हुआ है।