राज्य के नौंवे मुख्यमंत्री होंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
1120

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री होंगे। शुक्रवार को देहरादून में पार्टी विधायक दल की बैठक में रावत के नाम पर सर्वसहमति से मुहर लगा दी गई। इस बैठक में दिल्ली से आये पार्टी पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। बीजेपी के चुनाव जीतने के साथ ही प्रदेश सीएम के नामों की अटकले लगना शुरु हो गई थी। इस रेस में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये सतपाल माहराज, बीजेपी के प्रकाश पंत और त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम आगे था। इन सबके बीच त्रिवेंद्र रावत का नाम साफ छवि वाला और केंद्र में अच्छी पकड़ वाला रहा। त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में उनकी साफ छवि के साथ साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नज़दीकी भी काम आई।

डोईवाला सीट से जीत हासिल कर विधायक बने त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के नौवें सीएम बनेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत साफ़ सुधरी छवि के नेता होने के साथ ही आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दो घंटे चली बैठक में उत्तराखंड पर चर्चा के दौरान त्रिवेंद्र रावत और सतपाल महाराज के नाम की चर्चा हुई थी, जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत की पैरोकारी अधिक मजबूत रही। वहीँ भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने लगभग यह तय कर दिया था कि सीएम चुने गये विधायकों में से ही होगा। पैराशूट से सीएम उतारने की संभावना न के बराबर थी ।