त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री बनने से गढ़वाल विश्वविद्यालय में है कुछ खास उत्साह

0
892
दायें से पहले स्थान पर है सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाल विश्वविद्धालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।पत्रकारिता विभाग गढ़वाल विश्वविद्यालय से त्रिवेंद्र रावत ने 1981-83 तक प्रो.आशा राम डंगवाल जी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया। सीएम बनने से यह विश्वविद्यालय के टीचरों को उम्मीद है कि रावत न सिर्फ पूरे प्रदेश को विकास के पथ पर ले जायेंगे बल्कि पत्रकारिता के छात्रों की विभिन्न समस्याओं का समाधन भी करेंगे। आज गविवि अपने पूर्व छात्र पर गर्व महसूस कर रहा है।

गढ़वाल विश्वविद्धालय के पत्रकारिता एंव जनसंचार केंद्र के निदेशक प्रो.ए.आर डंगवाल सहित विभाग के डा.सुधांशु जायसवाल, डा. विक्रम बर्तवाल, डा. दिनेश भट्ट, डा. वंदना नौटियाल, डा. मनोज सुंद्रियाल ने भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है। विभाग निदेशक प्रोफेसर डंगवाल ने कहा कि “त्रिवेंद्र सिंह रावत गढ़वाल विश्वविद्धालय में पत्रकारिता विषय के छात्र रहे हैं।उन्होंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। अपने छात्र जीवन से ही रावत को एक शांत स्वाभाव के छात्र के रूप में याद किया जाता है।”  प्रो. डंगवाल ने कहा कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पत्रकारिता को लेकर सकारातमक बदलाव करेंगे।

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत गढ़वाल विश्वविद्धालय में पत्रकारिता के छात्र रहे हैं और शनिवार को उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ लेगें। आपको बता दे कि उत्तराखंड के 60-70 प्रतिशत मीडिया में काम करने वाले युवाओं ने गढ़वाल विवि से मीडिया की पढ़ाई की और उस लिहाज़ से त्रिवेंद्र सिंह रावत जी मेरे साथ बहुत से लोगों के सीनियर हुए।