हल्द्वानी 90 परिचालकों को रुट पर चलने के आदेश

0
570

हल्द्वानी, परिवहन निगम में मनमानी डयूटी कर रहे कर्मचारियों की जुगाड़बाजी अब काम आने वाली नहीं है। निगम ने सख्त रूख अपनाते हुए आदेश जारी कर दिये गए हैं। प्रबंध निदेशक ने ऐसे 90 परिचालकों को रूट पर ही डयूटी करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई हैं।

बता दें कि हल्द्वानी डिपो में रूट में कार्यरत परिचालक की ड्यूटी कार्यालय में लगा दी गई थी। इसके विरोध में यूनियन ने बसों का संचालन ठप कर दिया था। इससे यात्रियों को दिक्कतों के अलावा महंगी यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ था। वहीं निगम को भी घाटा उठाना पड़ा था। यूनियन पदाधिकारियों का आरोप था कि अधिकारियों से मिलीभगत के चलते कुछ परिचालक रूट पर नहीं जाते और कुछों को लगातार रूट पर भेजा जाता है।

यूनियन की हड़ताल और शिकायत का अब परिवहन निगम प्रबंध निदेशक ने संज्ञान ले लिया है। प्रबंध निदेशक ब्रजेश संत ने इस सम्बंध में आदेश भी जारी कर दिया हैं। एमडी के अनुसार ऐसे सभी परिचालकों को रूट पर ड्यूटी करनी ही होगी। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उत्तरांचल  रोडवेज  कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि उनकी यूनियन लगातार यह मामला उठा रही थी। कहा कि एमडी का यह कदम रोडवेज को आर्थिक घाटे से उबारने में सार्थक साबित हो सकता है। जो बसें परिचालकों की वजह से रूट पर नहीं जा पा रही थी, अब वह भी संचालित हो सकेंगी। इससे निगम की आय में इजाफा होना तय है।