प्रेमचंद अग्रवाल बने निर्विरोध स्पीकर

0
1075

ऋषिकेश के तीन बार विजयी हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल होंगे राज्य के अगले स्पीकर।बुधवार को स्पीकर पद के लिए केवल एक नामांकन दाखिल किया गया।कमजोर संख्या बल की वजह से विपक्षी दल ने भी इस बार चुनाव से किनारा किया।अब अग्रवाल के निर्वाचन की औपचारिकता भर रह गई है।आज प्रोटेम स्पीकर नॆ अग्रवाल को स्पीकर चुने जाने की घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष बनने पर प्रेमचंद अग्रवाल को सीएम त्रिवेंद्र के साथ बीजेपी राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बधाई दी।

गौरतलब है कि शुक्रवार से विधानसभा सत्र शुरु हो जाएगा जिसके संचालन के लिए स्पीकर का चुनाव आज होना था।अब तक केवल एक नामांकन आने की वजह से प्रेमचंद का स्पीकर बनना तय था और उनका इस पद पर निर्विरोध चुना जाना तय था।

चौथे विधानसभा के पहले सत्र में पढ़े जाने वाले स्पीकर के भाषण को फाइनल टच दे दिया गया है।अभिभाषण को राजभवन से हरी झंडी मिल चुकी है।विधानसभा में 24 मार्च से शुरु होने वाले सत्र का आगाज़ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा।

व्यवस्था इस प्रकार हैः

विधानसभा की कार्य संचालन प्रणाली के अनुसार प्रोटेम स्पीकर के गैरमौजूदगी में भी स्पीकर का चुनाव कराये जाने का नियम है।