हमारे भीतर जिंदा हैं शहीद भगत सिंहः वरुण गांधी

0
664

हल्द्वानी, शहीद दिवस पर आयोजित इम्पावरमेंट फार नेशनल बिल्डिंग कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे वरुण गांधी कहा कि भगत सिंह व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार है जो हर युवा के मन में बसता हैं। उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद फिरोज वरुण गांधी ने कहा कि शहीद भगत सिंह आज भी हम सभी में जिंदा हैं। भगत सिंह एक व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि उस रास्ते का नाम है, जो हमें दिशा देता है।

शहीद दिवस पर आयोजित इम्पावरमेंट फार नेशनल बिल्डिंग कार्यक्रम के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि भारत में चालीस प्रतिशत युवा बीस साल की आयु के हैं। ऐसे में भारत विश्व का सबसे नौजवान देश है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है, लेकिन राष्ट्रनीति और राजनीति से युवा अपने आपको अलग-थलग पाता है।

वरुण ने कहा कि 1828 में दिल्ली में पहला छात्र संगठन बना था। तब युवाओं ने महिल एजुकेशन और अंधभक्ति को लेकर आंदोलन किया। आजादी की लड़ाई में भी युवाओं की भगीदारी रही। इस मौके पर उन्होंने देश विदेश में हुए आंदोलनों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में अपनी आवाज को कम पाता है। हमारी राजनीत बुजुर्ग होती जा रही है। वरुण ने युवाओं को टेक्नोलॉजी की मदद से समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद करने के लिए प्रेरित किया।

वरुण गांधी ने कहा कि आज हमारे पास वो ताकत है जो पूर्वजों के पास नहीं थी। नौजवान के हाथों अंतिम व्यक्ति का सपना पूरा होना चाहिए।