हरदा दिलायेंगे एमसीडी चुनावों में कांग्रेस को जीत?

0
813
कांग्रेस पार्टी ने हरीश रावत को दिल्ली में एमसीडी चुनावों में प्रचार के लिए बुलाया है।  इसपर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हरीश रावत के लिए यह एक रूटीन वर्क है, जो पार्टी के लोग दिल्ली में लड़ रहे हैं वहां के मतदाता के पास जा कर प्रचार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनके हिसाब से यह कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। रावत राष्ट्रीय नेता है इसलिए एआईसीसी को उनकी सहायता की जरूरत होगी इसलिए उनको बुला लिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में पहाड़ी मतदाताओं का बड़ा वोट बैंक है। इसी को रिझाने के लिये कांग्रेस हरीश रावत का सहारा लेना चाह रही है। दिल्ली के कई इलाकों खासतौर पर करावल नगर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पहाड़ी जनसंख्या है।
उत्तराखंड के विस चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने रावत को दिल्ली तो बुलाया लिया है लेकिन अब देखना यह है कि एमसीडी चुनाव के लिए हरीश रावत कितने भाग्यशाली साबित होते हैं।