लग्जरी स्कूटर ‘वेस्पा 946’ भारत में लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपये

0
1337

इटली की टू-व्हीलर ब्रांड पियाजियो ने भारत में अपने दो नए स्कूटर ‘वेस्पा 946 इंपोरियो अरमानी’ और ‘वेस्पा 70वीं एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन’ लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने वेस्पा 946 इंपोरियो अरमानी की कीमत 12.04 लाख रूपये (एक्स शो रुम, पुणे) रखी है। यह भारत में मौजूद सबसे महंगे स्कूटर में से एक है। वहीं वेस्पा 70वीं एनिवर्सरी स्पेशल एडीशन की कीमत 96,500 रुपये है।

बता दें कि इन स्‍कूटर्स को जि‍ओर्जि‍ओ अरमानी की 40वीं वर्षगांठ और पियाजियो ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च कि‍या गया है। कंपनी ने इसके लुक पर विशेष ध्यान दिया है। माना जा रहा है कि इसके डिजाइन को फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया है। सीट को लैदर फिनिशिंग दी गई है। साथ ही इसमें एल्यूमिनियम सिलिंडर ब्लॉक्स, लग्जरी एक्सेसरीज, इलैक्ट्रोनिक राइडिंग कंट्रोल्स दिए गए हैं।

पियाजियो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ स्टेफानो पिल्लई ने बताया कि “हमने भारत के लोगों के लिए अपने इस लग्जरी स्कूटर को पेश किया है। इसकी सबसे खास बात इसका क्लासिक और लग्जरी लुक है।”

वेस्पा 946 में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर यूनिट इंजन लगा है, जो 11.7 बीएचपी और 10.3 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 200 एमएम का डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है। टू-चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और 12 इंच के टायर भी स्कूटर में लगाए गए हैं।

ग्राहक इन स्कूटर्स को वेस्पा डीलर और पियाजियो के मोटोप्लेक्स पर खरीद सकेंगे।