काशीपुर, पत्थरों और धारदार हथियार से युवक की हत्या

0
745

काशीपुर में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर अपराधियों ने पत्थरों और धारदार हथियार से युवक की दरिंदगी से हत्या कर दी। मामला कोतवाली क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि फोन कॉल आने के बाद घर से निकला युवक वापस नहीं लौटा और जब सुबह उसकी तलाश की गयी तो उसका शव मैदान में पड़ा मिला। किसी ने धारदार हथियार और पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी थी।

मोहल्ला अल्ली खां के करबला मैदान में सुबह जब बच्चे खेल रहे थे, तो उन्होंने एक युवक का शव कबाड़ी की दुकान के पास देखा। युवक की शिनाख्त मोहल्ला अल्ली खां की काली बस्ती निवासी 25 वर्षीय सलाउद्दीन पुत्र फइजुल के रूप में की गई। युवक के पेट व सीने में धारदार हथियार से हमला करने और चेहरे पर ईंट पत्थर से मारने के निशान हैं। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि रात करीब नौ बजे सलाउद्दीन के मोबाइल पर कॉल आई थी। ढेला पुल से कुछ समय में आने की बात कहकर वह घर से चला गया। देर रात तक जब वह नहीं आया तो लगा की वह चैती मेला घूमने गया होगा। आज सुबह उसकी लाश मिली। सलाउद्दीन कुंडा की एक कंपनी में काम करता था। परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।