काशीपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पूर्व प्रधान को कुचला

0
703

काशीपुर, बाजपुर रोड स्थित श्यामपुरम कालोनी के निकट पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पूर्व प्रधान को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाजपुर रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

ग्राम परमानंदपुर निवासी शौकीन शाह पुत्र फुलसा ने गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर बेचने के लिए अनाज मंडी भेजा। गेहूं बेचने के बाद शौकीन बाइक से घर के लिए लौट रहे थे तभी बाजपुर रोड स्थित श्यामपुरम कालोनी के पास पुलिया पर पीछे से तीन ट्रॉली लेकर बाजपुर की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची आइटीआइ थाना पुलिस व परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस से एलडी भट्ट अस्पताल भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इधर, हादसे के बाद सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया।