अवैध जीव तस्करी के अारोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
811

जानवरों की तस्करी रोकने के लिये बनी स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब टीम ने त्यागी रोड से एक अभियुक्त रघुबीर सिंह बिष्ट, को दो भालू की पित्त तथा एक हिरन का सींग के साथ गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2017-04-17 at 17.43.29

गिरफ्तार रघुबीर ने पूछताछ पर बताया गया कि थराली जनपद-चमोली के किसी व्यक्ति ने उसे बेचने को दिया था तथा अच्छा कमीशन देने को कहा था। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। भालू की पित्त का उपयोग चीन, जापान, कोरिया, अमेरिका में दवाईयां बनाने में किया जाता है, जिस कारण उक्त पित्ति की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है। उक्त बरामद माल की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 08 से 10 लाख रुपये है। वन्य जीव के अन्तर्गत भालू की पित्त को अनूसूची-1 व हिरन का सींग को अनूसूची-3 में रखा गया है।

एस.टी.एफ. द्वारा वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत वर्ष 2017 से वर्तमान तक 9- गुलदार की खाल, 2-भालू के पित्त, एवं हिरन का सींग-1 बरामद किया गया हैं।