चार धाम यात्रा और मसूरी टूरिस्ट सीजन के लिये बना ट्रैफिक प्लान

0
663

नगर पालिका सभागार मसूरी में एसएसपी देहरादून की अध्यक्षता में आने वाली चार धाम यात्रा और मसूरी में पर्यटक सीजन को देखते हुए एक बैठक करी गई। बैठक के दौरान चार धाम यात्रा और मसूरी सीजन को सफल बनाने के लिये व्यवस्थाओं तथा ट्रैफिक प्लान के संबंध में चर्चा हुई। सीजन के दौरान मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ने पर कुछ चिन्हित स्थानों पर मसूरी आने वाले यातायात को रोक दिया जाएगा तथा केवल उन्हीं लोगो को मसूरी की ओर आने दिया जाएगा, जिनके द्वारा मसूरी में पूर्व में होटल बुकिंग आदि की गई हो, जिसके लिए उन्हें स्टीकर उपलब्ध कराए जाएंगे।

WhatsApp Image 2017-04-18 at 20.39.12

इसके अतिरिक्त घूमने आने वाले लोगों को यातायात का दबाव कम होने तक चिन्हित स्थलों पर रोका जाएगा। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सीज़न के दौरान पुलिस की सहायता के लिये नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का नगर पालिका की टीम द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अधिकतम ₹850/- का चालान किया जाएगा। इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों को सीजन के दौरान चार से पांच टैंक प्रेशर वाटर हर समय उपलब्ध कराए जाने के लिये कहा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।