पत्नी और सास पर अनजान लोगों ने फेंका तेजाब

0
725

काशीपुर पति पत्नी के बीच परिवार न्यायालय में चल रहे वाद से गुस्साये पति ने अपनी पत्नी और सास पर तेजाब डाल दिया जिससे दोनों झुलस गये। आरोपी सुघांशु की पत्नी और सास ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।मामला काशीपुर के परिवार न्यायालय का है जहां काशीपुर में सिविल कोर्ट के बाहर पति ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर पत्नी और सास पर तेजाब फैककर हमला किया। तेजाब गिरने से दोनों गम्भीर रुप से झुलस गये और कपडे भी जल गये।

WhatsApp Image 2017-05-02 at 18.21.07

बाजपुर की रहने वाली नेहा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से पति द्वारा परेशान किया जा रहा था और उसे घर से निकाल दिया गया था जिसके बाद उसके द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।  महिला हेल्पलाईन के माध्यम से सुलह के प्रयास करने पर भी जब दोनों की सहमति नहीं हुई तो नेहा को न्यायालय की शरण लेनी पडी, जिसपर पति द्वारा लगातार ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मुकदमा वापस लेने को लेकर पति द्वारा लगातार ही दबाव बनाया जा रहा था, वहीं मंगलवार को केस की पहली तारीख पर ही कोर्ट से बाहर निकलते ही पीडित नेहा और उसकी मां पर तेजाब डाल दिय़ा जिससे दोनों झुलस गये और कपडे भी जल गये। दोनों ने काशीपुर कोतवाली में पति सुघांशु के विरुद्ध तहरीर सोंप दी है., वहीं पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।