लकड़ी के मकानों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

0
607

बुधवार को चौकी लक्ष्मण चौक को सूचना मिली की शिवाजी मार्ग कावली रोड स्थित बस्ती में लकड़ी के बने मकानों में आग लग गई है। जिस पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मण चौक मय पुलिस फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड तथा पुलिस की टीम द्वारा बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आग प्रारंभ में अशोक पुत्र सुखदेव के मकान में लगी थी, जिससे उसके घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। उसके पश्चात उनके पड़ोसी अवतार सिंह एवं अन्य लोगों के घरों तक आग फैल गई।

unnamed (7)

प्रारंभ में मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा बाल्टीयो से पानी डालकर उसे फैलने से रोका गया। तत्पश्चात फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर पूर्ण रुप से काबू पाया गया। उक्त बस्ती में सभी मकान कच्चे तथा लकड़ी के बने हुए हैं, यदि समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो जान माल का भारी नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों के संबंध में जानकारी की जा रही है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।