5 लाेगाें की माैत व 6 घायल: मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख

0
683

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तकाशी से टिहरी जाते समय घनशाली के निकट वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये है। उन्होंने मृतक परिजनों को एक-एक लाख रूपये, गंभीर घायल को पचास हजार रूपये व सामान्य घायल को पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता के निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देश पर गम्भीर रूप से घायल दो यात्रियों को हैलीकॉप्टर द्वारा घनशाली से जौलीग्रांट लाया गया है।उत्तरकाशी से वाया लम्बगांव हाेते हुये केदारनाथ जा रहे टेम्पाें टेर्वल्स वाहन सं० HR 29B 2718 एल. के.सी माेटर मार्ग पर केमुन्डाखाल – चमियाला के बीच चंगाेरा पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें वाहन चालक सहित 11 लाेग सवार थे, यात्री महाराष्ट्र के बताये जा रहे है।

दुर्घटना की सूचना प्रशासन पुलिस के अधिकारी माैके पर पहुंच गये है, तथा गांव वालाें के सहयाेंग से राहत व बचाव कार्य शुरू कर किया गया, अब मिली जानकारी के अनुसार पांच लाेगाें की माैत की सूचना है, तथा घायलाें दाे लाेगाें की स्थिति नाजुक बताया गई, जिन्हें हायर सेन्टर रैफर किया जारहा है, शेष घायलाें काे वेलेश्वर चिकित्सालय ला जा रहा है, यात्रियाें की सूची अभी मंगवायी जा रही है जिलाधिकारी साेनिका पुलिस के अधिकारी माैके पर पहुंच गये है, राहत बचाव कार्य जारी है।