जल्द गिरेगी चार सौ विद्यालयों पर गाज

0
747

दस से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के बंद करने के फैसले का सबसे अधिक असर सीमांत जिला पिथौरागढ़ में पड़ने वाला है। वर्षो से स्कूल चलो अभियान से लेकर मध्याह्न भोजन देने के बाद भी सरकारी प्रावि और जूहा में छात्र संख्या घटती जा रही है।

सरकारी सुविधाओं के बाद आउटपुट कुछ भी नहीं मिलने से अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों से मोहभंग हो चुका है। जिसकी पुष्टि जिले के 411 प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल कर रहे हैं। जिले में 356 प्राथमिक विद्यालय और 55 जूनियर हाईस्कूल बंद होने के कगार पर हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा इन विद्यालयों को बंद करने के निर्णय से दूर दराज के अति निर्धन बच्चों का भविष्य लटक सकता है। जिले में 10 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की संख्या विकास खंड मुनस्यारी में सर्वाधिक है।

10 से कम छात्र संख्या वाले प्रावि – 356

विकासखंड वार 10 से कम छात्र संख्या वाले प्रावि

बेरीनाग 47,डीडीहाट 54,कनालीछीना 56,गंगोलीहाट 34,मूनाकोट 35,बिण 22

मुनस्यारी 62,धारचूला 41,

10 से कम छात्रसंख्या वालो की संख्या

बेरीनाग 03, डीडीहाट 02, कनालीछीना 03,गंगोलीहाट 04,मूनाकोट 09,बिण 02

मुनस्यारी 15, धारचूला 07 है। जिनपर जल्द ही शिक्षा महकमा बडा निर्णय लेने का मन बना रहा है।