13 मई से लगेगा 7 दिनों का कृषि मेला

0
830

शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस कांफ्रेंस में धन सिंह रावत ने कल यानि 13 मई से 19 मई तक होने वाले मेले के आयोजन के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि देहरादून के परेड ग्राउंड में सहकारिता मेले का आयोजन होगा । केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे मेले का उद्घाटन। उन्होंने कहा कि सहकारिता से सम्बंधित पहली बार आयोजित हो रहा है ये मेला। 2 लाख के करीब किसानों को लाभ दिए जाने का है लक्ष्य। डा.रावत ने बताया कि कल से शुरु होने वाला मेला, अंर्तराष्ट्रीय लेवल का होगा। इसके अलावा डीसीबी  के चेयरमैन और सांसद हर दिन भाग लेंगे साथ ही प्रदेश के 8 मंत्री भी अलग-अलग दिन मौजूद रहेंगे। डा.रावत ने कहा कि शायद यह पहली बार होगा जब सहकारिता को राजनिति से हट कर किसी कार्यक्रम में बुलाया जाएगा।

कार्यक्रम के बीच-बीच में टेक्निकल सेशन भी होंगे, डा. रावत ने कहा कि आने वाले समय में सहकारी समिति का नाम बदलकर बहुदेसीय सहकारी समिति रखा जाएगा। इसके साथ ही सहकारी समितियों को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ा जाएगा और 1 साल के अंदर 7 जगह सहकारी मेले का आयोजन किये जायेंगे। डा.धन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे 2 लक्ष्य दिये थे एक पलायन और दूसरा रोजगार, इसके लिए हम एक साथ 20 हजार लोगों को रोजगार देने में सक्षम होंगे।

डा.धन सिंह रावत ने बताया कि कल से शुरु होने वाले मेले में 225 स्टॉल लगेंगे, और इस कार्यक्रम के जरिए 80 फीसदी सहकारिता से जुड़े रहने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही 13 मई को सहकारिता को डिजीटल मीडियम से जोड़ने के लिए वेबसाइट लांच की जाएगी।