गुजरात से आए 3 टूरिस्ट गंगा में डूबे,खोज जारी

0
606

यमकेश्वर प्रखंड के सिरासु क्षेत्र में घूमने आए 15 लोगों के ग्रुप में शामिल तीन लोग नहाते हुए डूब गए जिनका गंगा में पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक गुजरात से कुछ लोगों का ग्रुप वीकेंड पर सिरासु स्थित एक रिसोर्ट में ठहरा था ।ग्रुप के सदस्य रविवार को सिरासु गंगा तट नावघाट के समीप वॉलीबॉल खेल रहे थे। इस बीच इन सभी दोस्तों ने गंगा में नहाने की तैयारी की।

सभी लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और पानी में चेन बनाकर उतर गए। इस स्थान पर पानी ऊपर से शांत है मगर अंदर से काफी तेज प्रवाह है। पानी में उतरते ही तीन युवक अब्बास भाबरा वाला पुत्र मुस्तफा भाई 23 वर्ष निवासी साइका अपार्टमेंट गोदी रोड जिला दाहोद गुजरात, हुसैन गागरेडी पुत्र सफदर भाई 23 वर्ष निवासी सैफी मोहल्ला दाहोद गुजरात और मोहित रावत पुत्र एमएस रावत 25 वर्ष निवासी एच ब्लॉक कांदिवली रोड निकट बिरला मंदिर नई दिल्ली गंगा की धारा में बह गए ।

इनका एक दोस्त अंकित भी जब बहने लगा तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने अंकित को बचा लिया। मौके पर थाना लक्ष्मण झूला थाना मुनिकीरेती की टीम सहित एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवकों को तलाश रही है।