एनएच घोटाले में कुछ ऐसे भी हुए हैं घोटाले

0
735

पड़ोसी की जमीन का करोङों का मुआवजा फर्जी तरीके से हड़पने का मामला जसपुर मेें सामने आया है। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।

ग्राम गढ़ी हुसैन, निवासी सतीश कुमार व राजकुमार की गांव में ही लगभग नौ एकड़ भूमि अलग-अलग खातों में दर्ज है। पड़ोस ही में गदरपुर निवासी एक किसान की भी जमीन है। आरोप है कि यह भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 के चौड़ीकरण की जद में आ रही है। उस जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजा भी दे दिया गया है।

आरोप है कि गदरपुर निवासी पड़ोसी किसान ने पटवारी से मिलकर पहले तो कृषि भूमि को अकृषि दिखाकर भूमि का अधिग्रहण करा लिया। इसके बाद उसने उनके हिस्से की एक एकड़ से अधिक भूमि का करीब चार करोड़ का मुआवजा अपनी जमीन में दिखाकर हड़प लिया। इस संबंध में आरोपी किसान से बात की गई तो किसान व उसके पुत्र ने उनके साथ अभद्रता कर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने तथा जान से मारने की धमकी दी है। इसको लेकर पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने, उनके हिस्से का मुआवजा दिलाने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।