विवेक ओबराॅय शहीद जवानों के परिजन को देंगे 25 फ्लैट

0
724

अक्षय कुमार के बाद अब बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबरॉय ने भी शहीदों के परिवार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। सुनने में आया है कि विवेक  25शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक-एक फ्लैट देंगे।

रिपोर्ट की मानें तो विवेक की कंपनी ‘कर्म इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेड’ की ओर से इन सीआरपीएफ शहीदों के परिवार को 25 फ्लैट देने की घोषणा की गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां चार फ्लैट पहले ही 11 मार्च को दिवंगत जवानों के परिवार को निर्धारित किए जा चुके हैं, वहीं 21 फ्लैट अर्द्धसैनिक बल को जल्द ही सौंपे जाएंगे। इन चार परिवारों में से तीन सुकमा में हाल में हुए नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार हैं। उन्होंने कहा कि तरजीह महाराष्ट्र के जवानों को दी जाएगी क्योंकि फ्लैट उस राज्य में हैं।ऑर्गनाइजेशन ने उन परिवार की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फ्लैट दिए गए हैं और फ्लैट पाने वाली बाकी फैमिली की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी।

 बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल में छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को घात लगाकर किए गए नक्सल हमले में शहीद 12 सीआरपीएफ जवानों में से प्रत्येक के परिवार को नौ-नौ लाख रुपये दिए थे। ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भी 12 शहीद जवानों के परिवार में से प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये दिए थे।