नम आँखों से शहीद को दी गई विदाई

0
870

कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए पिथौरागड़ के शहीद चंद्र सिंह का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद चन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से पहुँचा सेना के पिथौरागड़ बिग्रेड मुख्यालय, आर्मी मुख्यालय में शहीद को दी गई अंतिम सलामी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा भी श्रद्धाजंलि देने पहुँचे साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ़ से श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल भी है मौजूद रहे। इसके बाद पार्थिव शरीर को सिंह के साथ ही पैतृक गांव  ले जाया गया।

26 नवंबर को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नायदखाई इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना सेना को मिली थी। इस पर 13 राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस की एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी की।

सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस पर की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मार गिराए गए। इस दौरान नायक चंद्र सिंह शहीद हो गए।