पत्नी के प्रेमी की हत्या

0
720
पतरामपुर, जसपुर में अवैध संबंधों के चलते चाकू घोंपकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि ग्राम पतरामपुर निवासी रामसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पड़ोसी नरेंद्र पुत्र गनेसा, बबलू, त्रिभान  पर 18 मई की रात उसके पुत्र राजपाल उर्फ राजू (36) की चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप लगाया था।
एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर चौराहे के पास नरेंद्र और बबलू को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करा लिया। हत्यारोपी
नरेंद्र ने बताया कि वह टेंट लगाने और मजदूरी का काम करता है।
राजू के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। उसे लेकर उसमें और उसकी पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। बताया कि एक माह पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई और राजू के साथ रहने की जिद कर रही थी। कुछ दिन पूर्व वह एक शादी में गया था, रात में जल्दी घर पहुंचा तो बच्चे सो रहे थे, लेकिन पत्नी गायब थी। उसके दरवाजा खटखटाने के काफी देर बाद पत्नी ने दरवाजा खोला और अवैध संबंध की बात को स्वीकार किया।