देहरादून के पेट्रोल पम्पो में चिप के जरिये घटतौली,छापेमारी कर 5 पंम्प के नोजल सीज

    0
    608

    यूपी में लखनऊ के बाद अब देहरादून में भी पेट्रोल पम्पों में इलेक्ट्रॉनिक्स चिप के जरिये घटतौली की शिकायत आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। जिसके बाद सोमवार देहरादून के हरिद्वार रोड में कई पेट्रोल पम्पो में जिला प्रशासन और डीएसओ द्वारा सयुक्त छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान घटतौली में सुपर फिलिंग स्टेशन नाम के एक पम्प के नोजल को सीज कर दिया। इससे पहले बीते शनिवार में भी प्रशासन और डीएसओ की सयुक्त जांच कार्यवाही में तीन पेट्रोल पम्प घटतौली के दायरे में आये थे, जिसके बाद तीनों पम्पो के नोजल सीज कर विभागीय कार्यवाही कर दी गई।

    अब तक घटतौली के मामलें में देहरादून के 20 पेट्रोल पंपों में जांच की गई है। जिसमे से अब तक 5 पंपों पर सीज के साथ कार्यवाही की गई है। वही जिलापूर्ती अधिकारी पी एस पांगती ने बताया कि आज भी मोहकमपुर क्षेत्र में एसडीएम सदर के साथ मिलकर टीम द्वारा पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गई जिसमें सुपर फिलिंग स्टेशन पर नोज़ल में गड़बड़ी पाए जाने के बाद उसको जब्त कर सीज़ कर दिया गया है। देहरादून जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।