नोटबंदी पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं काले घन के हिमायती: रिजिजू

0
884

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो सालों से कालाधन की पैरेलल इकाॅनमी को बढ़ा रहे हैं। दुसरी तरफ आम आदमी मोदी सरकार के इस फैसले से खुश है।किरन रिजिजू लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे थे। यहां सेवारत फेज-3 व 4 के प्रशासनिक अधिकारियों के रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत के मौके पर बोलते हुए उन्होंने माना कि शुरुआती दिनों में कुछ परेशानी हुई, लेकिन अब स्थिति सुधर रही है। उन्होंने कहा कि ‘भारत बंद’ को भी कालाधन रखने वालों ने ही हवा दी।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर देश को अस्थिर करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। नोट बंदी का विरोध और भारत बंद उन लोगों के दिमाग की देन है, जो नहीं चाहते कि देश से काले घन का खात्मा हो।उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग आम जनता को गुमराह कर इस ऐतिहासिक कदम से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।