दमदार किरदार में दिखेंगी अल्मोड़ा की रुप दुर्गापाल

0
825

टीवी की दुनिया में खास पहचान बना चुकीं उत्तराखंड की बेटी रूप दुर्गापाल अब धारावाहिक ‘वारिस’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसमें उन्हें लीड निगेटिव रोल मिला है। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल में उनकी एंट्री 25 मई को होगी। इससे पहले भी रूप कई सीरियल में निगेटिव किरदार निभा चुकी हैं।

मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी रूप दुर्गा पाल ने बताया कि वारिस की कहानी दस साल आगे बढ़ गई है। इसमें उनकी भूमिका साक्षी की है, जिसकी बचपन में राज से सगाई हो गई थी। साक्षी मॉडर्न होने के साथ संस्कारी भी है, लेकिन अभी तक उसे पता नहीं है कि राज कहां है।

उसी तलाश में वह दिल्ली से राज के गांव पहुंचती है और पता चलता है कि राज की शादी हो चुकी है। इसके बाद साक्षी परेशान रहने लगती है और वह बस राज को पाना चाहती है। यह चाहत ही साक्षी को धीरे-धीरे बदल देती है। जब लगता है कि राज को ऐसे नहीं हासिल किया जा सकता है तो वह निगेटिव भूमिका में आ जाती है।

उन्होंने बताया कि सीरियल की स्क्रिप्ट बेहद दिलचस्प है और वह शूटिंग का लुत्फ उठा रही हैं। रूप का कहना है कि रोल के निगेटिव या पॉजीटिव होने से फर्क नहीं पड़ता है, उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे वह समर्पण के साथ पूरी करती हैं।

रूप इससे पहले ‘गंगा’, ‘बालिका वधु’, ‘स्वरागिनी’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘इच्छाधारी नागिन’, ‘अकबर-बीरबल’ और ‘बालवीर’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं।