नैनीताल में शुरु हुआ 15वां गर्वनर कप गोल्फ टूर्नामेंट

0
734

शुक्रवार को राज्यपाल के.के पाल ने 15वे गवर्नर कप गोल्फ टूर्नामेंट का नैनीताल में शुभारंभ किया। तीन दिन के इस इवेंट में 111 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा की हर साल इस खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मई के महीने में ही इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में 100 के करीब छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से लगभग 30 छात्र फाईनल तक भी पहुंचें और इसमें सबसे छोटा केवल 8 साल का खिलाड़ी है।

WhatsApp Image 2017-05-26 at 15.02.03

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से राजभवन के कोच, स्कूल के बच्चों को बिना किसी फीस के गोल्फ की ट्रेनिंग दे रहे हैं। टूर्नामेंट की फाईनल कट आउट लिस्ट दो दिन के खेल के बाद बनाई जाएगी, और तीसरे यानि फाईनल दिन बेस्ट गोल्फर के नाम की घोषणा होगी। गर्वनर ने कहा कि गोल्फ, सेलिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे र्स्पोटस से राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और जिससे प्रदेश की इकोनमी भी बढ़ेगी।

इंडियन गोल्फ यूनियन प्रेसिडेंट विंग कमांडर सतीश अपराजित ने कहा कि राज्य में गोल्फ को हर मुमकिन सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों का रुझान खेल में बढ़ाने के लिए जो बच्चें खेल में रुचि रखते हैं उन्हें फ्री कीट और कोच भी उपलब्ध कराए जाऐंगे।