विधानसभा सत्र के दौरान शहर में ऐसा होगा रुट डायवर्जन

0
742

उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र 8 जून से 21 जून तक चलेगा, इस सत्र के समय होने वाले धरने, प्रदर्शन आदि के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु देहरादून के मुख्य मार्गो पर निम्न बैरियर स्थापित किये गये हैः-

  • प्रगति विहार बैरियर ( नेहरू कालोनी मोड़ व रिस्पना के बीच)
  • शास्त्रीनगर बैरियर ( जोगीवाला व विधान सभा तिराहे के बीच)
  • बाईपास बैरियर ( हरिद्वार बाईपास रोड़ व रिस्पना पुल के बीच)
  • डिफेंस कालोनी बैरियर (डिफेन्स कालोनी व विधान सभा के बीच)
  • सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित डायवर्ट एवं रूट व्यवस्था लागू की जायेगी –
  • जीरो जोन- विधानसभा तिराहे से डिफेन्स कालोनी बैरियर तक पूर्णतः जीरो जोन रहेगा ।

डायर्वट व्यवस्था –

  • देहरादून की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन – नेहरू कालोनी स्थित फब्बारा चौक – पुलिया न0 6 – किद्दूवाला – रायपुर रोड – महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज – बालावाला होकर मिंयावाला होते हुए हरिद्वार की ओर जायेंगे ।
  • मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन ई0सी0 रोड – नेहरू कालानी – फब्बारा चौक – 6 नम्बर पुलिया – नेहरूग्राम – किद्दूवाला – तुनवाला – बालावाला – मियांवाला – हर्रावाला की ओर से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे ।
  • मसूरी/राजपुर की ओर से आई0एस0बी0टी की ओर जाने वाले वाहन राजपुर रोड – घण्टाघर – सहारनपुर रोड होते हुए आई0एस0बी0टी की ओर जायेंगे ।
  • धर्मपुर चौक से आई0एस0बी0टी0 की ओर जाने वाला यातायात धर्मपुर चौक – माता मन्दिर रोड – पुरानी बाईपास चौकी – आई0एस0बी0टी0 की ओर जायेंगे ।
  • ऋषिकेश / हरिद्वार एंव मोहकमपुर की ओर से मसूरी आने वाले वाहन भानियावाला – थानों रोड़ – मसूरी तथा मियांवाला / जोगीवाला – रिंग रोड – लाडपुर – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – मसूरी मार्ग की ओर जायेगा
  • मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला – 6 नम्बर पुलिया – नेहरू कालोनी – आराघर – ई.सी रोड होते हुए देहरादून आयेंगे ।
  • डायवर्जन के समय रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास – कार्गी चौक की ओर से आयेंगे ।
  • मोथरोवाला तिराहा से बाईपास रोड की ओर केवल दुपहिया वाहन अनुमन्य होगें ।
  • सभी भारी वाहन दूधली मार्ग से चलेंगे । आई.एस.बी.टी. की तरफ से डोईवाला जाने वाले भारी वाहन कारगी चौक से तथा डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाले वाहन डोईवाला से दूधली की ओर डायवर्ट किये जायेंगे ।
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसे, जोगीवाला से डायवर्ट की जायेगी जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी ।
  • डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा। स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा, सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नही किया जायेगा, परन्तु व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जायेगा, वे किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नही जायेगें ।

सम्भावित जुलूस के दौरान व्यवस्था

  •  बिना प्रशासन की अनुमति के सभी प्रकार के जुलूस विधानसभा की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
  • प्रशासन से अनुमति प्राप्त जुलूसों में अनुमति में निर्धारित की गयी संख्या, रूट, समय, स्थान आदि का पूर्णतः अनुपालन किया जायेगा ।
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें।

मसूरी और ऋषिकेश की ओर जाने वाले यात्रियों/ पर्यटकों के लिए यातायात डाइवर्ट प्लान

  • विधानसभा सत्र के दौरान ऋषिकेश एवं हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट:- ऋषिकेश/हरिद्वार – भानियावाला तिराहा – थानो रोड – थानों तिराहा – महाराणा प्रताप तिराहा – शिव मंदिर तिराहा रायपुर – 6 नंबर पुलिया- सहस्रधारा क्रॉसिंग – किरसाली चौक – साईं मंदिर – ओल्ड राजपुर रोड – कुठाल गेट – मसूरी (वापसी का रोड भी यही रहेगा)
  • विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली/ आईएसबीटी की ओर से मसूरी जाने व आने वाले वाहनों के लिए रूट :- आईएसबीटी – शिमला बाईपास – सेंट ज्यूड्स चौक – बल्लूपुर चौक – कौलागढ़ – केंट तिराहा – सीएसडी तिराहा – बीजापुर गेस्ट हाउस – गुच्छूपानी – जोहड़ी गांव – कुठाल गेट – मसूरी (वापसी का रोड भी यही रहेगा)
  • विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली/ आईएसबीटी की ओर से हरिद्वार /ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों का रूट:- विधानसभा की ओर जुलूस प्रदर्शन होने की स्थिति में आईएसबीटी की ओर से आने वाले यातायात को कारगी चौक से दूधली मार्ग होते हुए भेजा जाएगा।

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर निम्न नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैः-

  • राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात (9412394193)
  • पुलिस कन्ट्रोल रुम- (9411112972 )