जोरदार बारिश के बाद गर्मी से राहत,जारी रहेगा दौर

0
779

पिछले कुछ रोज से राज्य में बढ़े हुए तापमान ने लोगों के पसीन छुड़ा दिए थे। लेकिन मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के अनुसार मंगलवार से राज्य में मौसम ने करवट बदली और एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया।

उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को पर्वतीय जिलों चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। यही नहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी दिनभर बादलों का बसेरा रहा, लेकिन उमस ने परेशान किए रखा।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 36 घंटों में राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इससे गर्मी के लिहाज से मैदानी क्षेत्रो को राहत रहेगी, लेकिन पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश दिक्कतें भी खड़ी कर सकती है।

ba6b692b-364c-4255-9ce3-e850432b89dc

वहीं राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हो रही है। अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली सहित लगभग पूरे उत्तराखंड में मौसम खराब है। वहीं नंदप्रयाग के मुनियाली के पास एक झोपड़ी में बोल्डर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जबकि राज्य में कहीं ओलावृष्टि और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस दरम्यान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी को एडवाइजरी जारी कर संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मैदानी इलाकों की बात करें तो बादलों की मौजूदगी के बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार बादलों के बरसने के आसार बरकरार हैं और मैदानी क्षेत्रों को बुधवार से गर्मी से राहत मिल जाएगी। दून में देर शाम तेज हवा के साथ वर्षा का क्रम शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।