ह्यूमन ट्रेफिकिंग और चोरी को रोकना प्राथमिकताःगणपति

0
695

पुलिस महानिदेशक एमए गणपति का कहना है कि हर जिले में पुलिस की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जबकि नैनीताल में ट्रेफिक, उधमसिंह नगर जिले में वाहन चोरी के मामलों के खुलासे की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

सोशल मीडिया में जवानों के व्यवस्था के खिलाफ वीडियो, देश की दुश्मन की साजिश करार देते हुए कहा कि मीडिया को भी इस मामले में जिम्मेदार बनना चाहिए। डीआईजी दफ्तर,नैनीताल में मंडल के जिला पुलिस प्रमुखों की बैठक में डीजीपी ने राज्य के 18 पुलिसकर्मियों के पास ही सरकारी आवास हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 36 फीसद है।कैलाश मानसरोवर यात्रा के हर दल के साथ एसडीआरएफ की तैनाती रहेगी।

उन्होंने चमोली में चीनी हेलीकॉप्टर के मंडराने के बारे में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा केंद्र सरकार का अधिकार है। इस मौके पर डीआईजी अजय रौतेला, एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूड़ी, उधमसिंह नगर के सदानंद दाते, पिथोरागढ़ के अजय जोशी, बागेश्वर के मुकेश कुमार, अल्मोड़ा की पी रेणुका, पीएसी के कमांडेंट सुनील मीणा आदि मौजूद थे।