वीआईपी नंबर की दौड़ में आगे रहने के लिए जल्द करें आवेदन

0
555

अगर आपको अपनी पसंदीदी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर चाहिये तो 15 जून तक संभागीय परिवहन कार्यालय में दस हजार रुपये का ड्राफ्ट जमा कर दें। ड्राफ्ट सहायक परिवहन आयुक्त के नाम से होगा। 15 जून के बाद कभी भी वाहन नंबरों की नीलामी होगी। इसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
राज्य में वाहनों के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली 15 जून से लगेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक किसी भी ने भी ड्राफ्ट जमा नहीं किया है। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि 15 जून तक कई ड्राफ्ट आ जाएंगे, जिसके चलते बोली का रेट काफी बढ़ेगा।

हालांकि अभी तक लोगों में फिक्स रकम वाले नंबरों को लेकर आकर्षण ज्यादा है। संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग ने बताया कि हाल ही में ड्राफ्ट लेने शुरू किए हैं। इसलिए अभी लोगों को कम जानकारी होगी। लेकिन जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिल रही है कार्यालय में जानकारी लेने आ रहे हैं।

नीलामी के बजाय फिक्स रकम वाले नंबरों पर रुचि दिखा रहे लोग।नीलामी के अलावा भी कई ऐसे नंबर हैं, जिनके रेट फिक्स हैं। ऐसे नंबर काफी बिक चुके हैं।

इन नंबरों की ऑनलाइन बोलीः
0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 0009, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0101, 0777, 0786, 0999, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7000, 7070, 7272, 7777, 7979, 8888, 9000, 9191, 9999

इन नंबर के लिए देने होगे पांच हज़ार रुपयेः

0111, 0222, 0444, 0555, 0666, 0888, 1122, 1133, 1144, 1155, 1166, 1177, 1188, 1199, 1786, 1881, 2211, 2233, 2244, 2255, 2266, 2277, 2288, 2299, 2772, 2786, 3311, 3322, 3344, 3355, 3366, 3377, 3388, 3399, 3663, 3786, 4411, 4422, 4433, 4455, 4466, 4477, 4488, 4499 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों को पांच हजार रुपये चुकाने होंगे।

इन नंबर से लिए देने होगे दस हज़ार रुपयेः

आरटीओ संधाशु गर्ग ने बताया कि इन नंबरों में 8000, 8008, 8100, 9009 9100 9200 9300 9400 9500 9600 9700 9800 9900 जैसे आकर्षक नंबर हासिल करने के लिए दस हजार रुपये चुकाने होंगे।