बॉलीवुड में चमकने को तैयार उत्तराखंड का सितारा ”आशीष बिष्ट”

0
1641

सपने देखना आसान है पर सपनों को पूरा करना बहुत मुश्किल। इन्हीं मुश्किलों को पार करके जो आगे बढ़ गया वह केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी ”हीरो” बन जाता है।

आज के हमारे उभरते सितारे आशीष बिष्ट भी कुछ ऐसे ही हैं। मेहनत और लगन से आज उन्होंने वो मुकाम पाया जिसे वह हमेशा पाना चाहते थे।उत्तराखंड के पहाड़ों में पैदा हुए और फिर दिल्ली में शिफ्ट हुए लेकिन दिल तो हमेशा पहाड़ में ही रहा। जी हां, 27 साल के ग्रेजुएट आशीष बिष्ट अल्मोड़ा के छोटी सी जगह भिकियासैंण से हैं।आशीष का परिवार दिल्ली में रहता है।कुछ समय दिल्ली में नौकरी करने के बाद आशीष मुंबई में शिफ्ट हुए और काम की तलाश करने लगे। आशीष को गाने सुनना,क्रिकेट खलना और स्विमिंग करना पसंद है।खाली समय में वर्कआउट करना भी आशीष का पसंदीदा काम है।

आशीष के लाईमलाइट में आने की वजह है उनकी आने वाली फिल्म ”शब” जिसमें वह लीड यानि की मुख्य भूमिका में नजर आऐंगें । इस फिल्म में उनके साथ अनुभवी अदाकारा ”रवीना टंडन और अर्पिता चैर्टजी” हैं। फिल्म शब का ट्रेलर लाँच हो चुका है साथ ही फिल्म को दो गानें ”हमसफर और ओ साथी” भी अपनी जगह चार्टबस्टर में बना चुके हैं।भविष्य में आशीष एक और फिल्म में नजर आऐंगे जिसके बारे में उन्होंने फिलहाल ज्यादा नहीं बताया है।

New Picture (3)कक

आशीष से यह पूछे जाने पर कि उन्होंने फिल्म लाईन क्यों चुनी उनका जवाब था कि ”शुरु से ही लोग मुझे कहते थे कि मैं एक्टिंग यानि फिल्मों में जा सकता हूं लेकिन तब मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता था”। समय के साथ आशीष अलग-अलग जगह पर सेलेक्ट होते गए और आज बाॅलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है। दिल्ली में कुछ समय आशीष ने एक्टिंग के गुण सीखे हैं।आशीष ने बहुत से विज्ञापनों में काम किया है जैसे कि बिंगो यमिटोस,पारले किस-मी,केस्ट्रोल,टाटा डोकोमो आदि।

kkkk

आशीष बिष्ट काफी समय से 70 मिमी स्क्रीन में अपने बड़े लांच की प्रतीक्षा में टीवी उद्योग के आसपास रहे हैं। उन्होंने कुछ लोकप्रिय ब्रांडों के लिए कई विज्ञापन किए हैं और विज्ञापन दुनिया में वह काफी प्रसिद्ध चेहरा हैं। इस अभिनेता ने किसी और के साथ नहीं बल्कि हमारी ”ग्लोबल दिवा प्रियंका चोपड़ा” के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। विज्ञापन दुनिया में अपने आकर्षण से काफी लोगों को प्रभावित कर चुके आशीष कई लोकप्रिय टीवी विज्ञापनों के लिए चुने गए हैं।

आशीष से यह पूछने पर कि उनको अपने फिल्मी लाईन में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। उनका जवाब बहुत हटकर और दिलचस्प था। आशीष ने बताया कि ”फिल्मों में काम करने से कभी बोरियत नहीं होती। आप एक हो लेकिन अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करने का मौका आपको फिल्म के ज़रिए मिलता है,जो बहुत मुश्किल काम है। फिल्म लाईन की सबसे खास बात एक इंसान के अलग-अलग रुप जिसे देखकर लोग उसके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। आशीष ने कहा कि ”फिल्म में काम करते हुए मैंने महसूस किया कि इस दौरान आपका कंम्पटिशन अपने आप से होता है कि आपको अपने को प्रूव करना होता है कि आप कितना अच्छा कर सकते हो”।

db7cfa8b-95ff-4a77-ad7e-a915870eda54

आशीष ‘शब’ के साथ अपनी बड़ी स्क्रीन की शुरुआत कर रहे हैं,और अपने इसी आकर्षण और सादगी के लिए युवा अभिनेता ”ओनीर” द्वारा इस फिल्म के लिए चुने गए हैं। ”ओनीर की फिल्म शब” में आशीष अजफ़ार की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में उनका चरित्र एक मॉडल का है जो ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने और अपने सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। वह एक ड्रीमर है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

आशीष के लिए उनका कभी ना भूलने वाला पल था उनको शब में लीड कैरेक्टर का रोल मिलना। आशीष बताते हैं कि ”इस फिल्म की शूटिंग पिछले 2 साल से चल रही थी और शूटिंग के आखिरी दिन मैं यह सोचकर भावुक था कि आखिरकार मुझे वो मिल गया जिसकी तलाश मुझे सालों से थी”। आशीष बताते हैं कि ”पहले प्रोजेक्ट के पूरे होने की असली खुशी मुझे प्रोजेक्ट खत्म होने पर पता चली और शायद वो आशीष  की जिंदगी का वो पल बन गया जो वह कभी नहीं भूलेंगे”।

आशीष उत्तराखंड से खासा जुड़ाव महसूस करते हैं इसलिए उन्होंने अपने सभी पहाड़वासियों से गुज़ारिश की है जो लोग फिल्मी लाईन में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह खूब मेहनत करें और कोशिश करते रहें।आशीष ने कहा कि बाॅलीवुड को अच्छा काम करने वाले और अच्छा दिखने वालों की बहुत जरुरत है। आशीष ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए सबसे सर्पोट और सबका साथ मांगा है।