मसूरी, एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु

0
1033

आज थाना मसूरी को सूचना मिली की एक युवक की सेन्टमैरी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा। पूछताछ करने पर मृतक की पहचान अमित खान पुत्र अली जान निवासी साबरा कुरुक्षेत्र, हरियाणा के रुप में हुयी। मृतक के साथी अग्रेज द्वारा बताया गया कि मृतक उनका साला है तथा वे दोनो कल  मसूरी घुमने के लिये अपने घर से निकले थे।

रात्रि 8.00 बजे लगभग वे देहरादून पहुचे तथा रेलवे स्टेशन के पास ही उनके द्वारा खाना खाया गया। इसके पश्चात दोनो रात्रि 10.00 बजे मसूरी पहुचे। जँहा दोनो होटल जयसवाल स्टैट में रुके थे। प्रातः 6.00 बजे मृतक अमित अचानक उल्टीयां करने लगा।उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जँहा दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनो को सूचित कर बुलाया गया है, जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक के घर पर कुछ दिन पूर्व में ही शादी थी तथा मृतक विगत 6 -7 दिनों से लगातार अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था।

पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टर्माटम की कार्यवाही की जा रही है। बाद पोस्टर्माटम रिर्पोट अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।