चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार के लिए संघ समविचारी मंच चला रहा अभियान

0
671

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित संगठन स्वदेशी जागरण मंच सहित अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा दीपावली पर चायनीज सामानों के बहिष्कार के लिए जनजागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने एक भेटवार्ता में बताया कि मंच की ओर से राज्य भर में चीनी उत्पादों के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन की चुनौती और हमारा कर्तव्य नाम की पुस्तक को वितरणा कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
देहरादून सहित अन्य शहरों में चाइनीज सामानों के बहिष्कार के लिए जगह-जगह अभियान चलाकर लोगों को चाइनीज गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सामानों के साथ-साथ देश के प्रति चीनी चाल के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाजार में जाकर व्यापारियों से भी बात की जा रही है कि विदेशी उत्पादों की बिक्री न करें। यदि स्वदेशी सामान की बिक्री बढ़ेगी तो इससे रोजगार में इजाफा होगा। स्वदेशी उत्पादों के कारोबार में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी हिन्दू संगठनों द्वारा दिपावली में चाइनीज उत्पादों को लोगों से खरीददारी नही करने की अपील की गई थी जिसका असर व्यापार पर पड़ा था। इस वर्ष भी पहले से ही व्यापारियों को आगाह किया जा रहा है कि चाइनीज सामनों को बाजार न लाए।
चाइनीज उत्पादों को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा जगह-जगह चानइीज उत्पादों का पूतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही चाइनीज सामानों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है। खासतौर पर दिवाली पर चाइनीज लड़ियों व पटाखों को लेकर विशेष जानकारी दी जा रही है। शहरों में कैंडल मार्च सहित पुस्तकों के माध्यम से विदेशी सामानों के बहिष्कार के लिए मुहिम चलाया जा रहा है। इसके लिए संघ की ओर से युवाओं को अधिक-अधिक से प्रेरित करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। इसके लिए नगर के कॉलेजों, चौक चौराहे पर विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि चाइनीज सामान का बहिष्कार करें।