चावल से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक की हालत गंभीर

0
593

विकासनगर। गुरुवार सुबह विकासनगर खाद्य गोदाम से सरकारी गल्ला लेकर त्यूनी जा रहा आयशर ट्रक चकराता-मसूरी-त्यूनी हाईवे पर रोटा छानी के पास खाई में जा गिरा। यह हादसा विपरीत दिशा से आ रही एक यूटिलिटी को साइड देने के चक्कर में हुआ। घायल ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई गई है।

अनियंत्रित ट्रक करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। ट्रक क्लीनर सुरक्षित है। उसने कूदकर जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को सीएचसी चकराता पहुंचाया। राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल दास ने बताया कि ट्रक में 90 कुंतल चावल लदा था। पुलिस ने घटना की सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दे दी है। वहीं जौनसार बावर क्षेत्र में दो दिन के भीतर यह दूसरी लगातार सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र की बदहाल सड़कों का पता चलता है।