जल्द ही हर ब्लाॅक में खुलेंगे आधार पंजीकरण केंद्र

0
729
आधार कार्ड

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में जिला प्रशासन की पहल पर नए आधार कार्ड बनवाने और शुद्धिकरण कराने के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों व तहसीलों में स्थाई आधार पंजीकरण केंद्र शीघ्र ही स्थापित किए जाएंगे। स्थाई आधार पंजीकरण केंद्र स्थापित करने के लिए देना बैंक के अन्तर्गत विरेंची टेक्नोलॉली प्रालि को अधिकृत किया है। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिले के एकेश्वर ब्लॉक को छोड़कर अन्य 14 ब्लाकों तथा 08 तहसीलों में स्थाई आधार पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाने हैं।

इसके लिए ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्रों में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को आधार पंजीकरण के लिए नामित किया जाएगा। आधार पंजीकरण के लिए ऑपरेटर को संबंधित ब्लाक व तहसील मुख्यालयों में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ऑपरेटरों की एक ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद ही उसे आधार पंजीकरण के लिए हरी झंडी मिल पाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि आधार पंजीकरण केंद्र में शुद्धिकरण तथा अन्य डाटा अपडेट करने के लिए अलग-अलग शुल्क तय किया गया है। डीएम ने संबंधित ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र के नोडल अधिकारियों को आधार पंजीकरण के लिए शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।