वितरण क्षेत्र में आए आमिर खान

0
647
Aamir khan speaks up on GSt and other issues

आमिर खान के बारे में एक महत्वपूर्ण खबर मिल रही है कि अब वे वितरण क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का वितरण आमिर खान की कंपनी खुद करेगी। इसके लिए आमिर खान ने अपनी कंपनी की वितरण डिविजन शुरु की है, जिसके हेड के तौर पर प्रखर जोशी को नियुक्त किया गया है, जो इससे पहले कई सालों तक डिजनी कंपनी के डिस्टीब्यूशन सेक्शन के प्रमुख रहे हैं।

आमिर का वितरण क्षेत्र में आने का ये कदम इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाने वाली फिल्मों के नुकसान के लिए वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पैसा लौटाने का मुद्दा गरम रहा है। सलमान खान ने ट्यूबलाइट के लिए और शाहरुख खान ने जब हैरी मीट सेजल के लिए वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पैसे वापस किए।

बताया जाता है कि आमिर खान वितरकों को इस तरह से पैसा लौटाने के पक्ष में नहीं है और इसीलिए उन्होंने खुद का वितरण शुरू किया है। दीवाली पर रिलीज होने जा रही आमिर खान की कंपनी की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ की कहानी एक ऐसी मुस्लिम बच्ची की है, जो गायिकी करना चाहती है, लेकिन परिवार से उसे इसके लिए सहमति नहीं मिल पाती, तो वो इंटरनेट का सहारा लेकर सुपर स्टार बन जाती है।

इस फिल्म का निर्देशन चंदन अदवेत चंदन ने किया है, जिनकी ये पहली फिल्म है और दंगल में काम कर चुकी कश्मीरी कलाकार जायरा वसीम इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। खुद आमिर खान इस फिल्म में एक फिल्म संगीतकार की मेहमान भूमिका निभा रहे हैं। दीवाली पर इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 4 से होगा।