एक्टिंग के मैदान में उतरे आमिर खान के बेटे जुनैद

0
592
Aamir khan speaks up on GSt and other issues

आमिर खान के बेटे जुनैद भी अब एक्टिंग के मैदान में उतर आए हैं। अभिनय की दुनिया में आमिर के बेटे का पहला कदम किसी फिल्म के साथ नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को मुंबई में होने जा रहे अंग्रेजी प्ले, ‘मदर क्रेज एंड हर चिल्ड्रेन’ में जुनैद को मंच पर बतौर एक्टर देखा जाएगा।

कहा जा रहा है कि इस प्ले में जुनैद मदर क्रेज के बेटे का रोल करने वाले हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये रोल उनको आडिशन के बाद मिला। आडिशन में भी बताया जाता है कि पहले वे असफल रहे थे। दूसरे और तीसरे आडिशन के बाद इस रोल के लिए जुनैद का सेलेक्शन हुआ।

junaid khan

माना जा रहा है कि अपने बेटे के इस नाटक को देखने के लिए आमिर खान और उनका पूरा परिवार जाएगा। आमिर खान वैसे संकेत दे चुके हैं कि जुनैद की दिलचस्पी डायरेक्शन को लेकर है, लेकिन अगर वे एक्टिंग में तकदीर आजमाना चाहेंगे, तो वे उनके लिए फिल्म जरूर बनाएंगे। आमिर की बेटी इरा को लेकर माना जाता है कि वे फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में ज्यादा सक्रिय हैं और एक्टिंग से दूर रहना चाहती हैं। आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव इन दिनो स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं और डाक्टरों की सलाह पर घर पर ही आराम कर रहे हैं।