जीएसटी और कई मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने आए आमिर खान

0
791
Aamir khan speaks up on GSt and other issues

अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी नई फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार के ट्रेलर लांच के मौके पर आए आमिर खान ने इस मौके पर इस फिल्म के अलावा कई और मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सेंसर बोर्ड को लेकर हो रहे हंगामे पर आमिर खान ने कहा कि वे इस पक्ष में हैं कि सेंसर बोर्ड फिल्मों को रेटिंग दे, लेकिन उनकी मेकिंग में दखल करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। आमिर ने सेंसर के कानूनों में सुधार के लिए बनी श्याम बेनेगल समिति की रिपोर्ट को लागू करने की जरुरत पर जोर दिया। उनका कहना था कि ये दुर्भाग्यजनक है कि सेंसर बोर्ड के चेयरमैन के पद पर हमारी इंडस्ट्री से ही एक मेकर हैं, फिर भी इतनी समस्याएं लगातार हो रही हैं। आमिर खान ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के फैसले की तारीफ की और इसे एक साहसिक कदम बताया।
चीन में अपनी फिल्म दंगल को मिली कामयाबी को आमिर खान ने अद्भुत बताया और कहा कि उन्होने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी कि चीन के लोगों को इतनी पसंद आएगी। पूर्वोत्तर की चीन के साथ लगी सीमा पर चीन के साथ सैन्य टकराव के बारे में आमिर ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है, फिर भी इस मामले में कोई फैसला सरकार को करना है।
देश में कामयाबी का तहलका मचाने वाली फिल्म बाहुबली 2 को लेकर आमिर ने कहा कि उन्होंने अभी तक ये फिल्म देखी नहीं है, लेकिन वे जल्दी ही इसे देखेंगे। इस बार सलमान की शादी से जुड़े सवालों को आमिर खान हंसी में टाल गए। साथ ही जब हैरी मीट सेजल की कामयाबी के लिए उन्होंने शाहरुख खान को शुभकामनाएं दीं।
गुजरात और आसाम में बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को लेकर आमिर ने कहा कि उनको खुशी है कि वीडियो का बहुत अच्छा रेस्पांस मिला है और लोग मदद के लिए आगे आए हैं। अपनी आने वाली फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां को लेकर उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उनका सपना पूरा हो रहा है, जिसे लेकर वे बेहद रोमांचित हैं। आमिर खान ने दंगल की सिक्वल या किसी और बायोग्राफी में काम करने की संभावना से साफ मना कर दिया।