दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ की ऐतिहासिक विजय के तीन साल पूरे

0
690

नई दिल्ली, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत को आज तीन वर्ष हो गए है। उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 10 फरवरी को विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटें हासिल की थी और अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे।

आप ने ट्वीट कर शनिवार को कहा, ‘2011 में रामलीला मैदान से शुरू हुए आंदोलन को दिल्ली की जनता ने 49 दिनों की सरकार के काम देखते हुए फरवरी 2015 में अंजाम तक पहुंचाया, पहली बार आम आदमी ने खुद चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, आज उस जनादेश के 3 साल पूरे हुए हैं, आप सभी को कोटिशः बधाई।’

आप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को आज तीन साल पूरे हो रहे है, इन तीन सालों में दिल्ली सरकार ने जनता से किये हर वादे को पूरा किया है, जनता ने भी सरकार के हर काम को खूब सराहा है। राजनीति धनबल और बाहुबल वाले लोगों के लिए जानी जाती थी, लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने आम लोगों को सत्ता में लाकर राजनीति के मायने ही बदल दिए। दिल्ली की जनता ने 3 साल पहले जो ईमानदारी का पौधा लगाया था, वो पौधा आज अपने अच्छे काम से जनता को छाँव दे रहा है!’

इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार ने तय किया है कि विकास यात्रा के जरिये मंत्री, विधायक सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे। आप ने एक कविता भी ट्वीट कर साझा करते हुए कहा, ‘नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है। मन का साहस रगों में हिम्मत भरता है, चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना न अखरता है। मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।’