ऋषिकेश। उत्तराखंड के निकाय चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में अभी से चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। हर छोटी बड़ी राजनीतिक पार्टी आगामी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में अब आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत करने जा रही है जिसके लिए पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से पंजीकरण भी करवा लिया है। ऋषिकेश पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी आर के सिन्हा ने ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव के बारे में बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी आर के सिन्हा ने बताया कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है, ओर संगठन मजबूती से कार्य भी कर रहा है जिसका आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अभी हमने ऋषिकेश में कोई चेहरा फाइनल नहीं किया है लेकिन जल्द ही हर क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।