भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए ‘आप’ निकालेगी यात्रा

0
696

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पांडेय ने कहा कि पार्टी आगामी नगर निकाय चुनावों में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। चुनावों के लिए अपनी आक्रामक प्रचार रणनीति के तहत आगामी 26 फरवरी को पार्टी राजधानी देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा’ (कार व दुपहिया वाहन रैली) निकालेगी, जिसमें जनता के समक्ष भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। पांडेय बुधवार को देहरादून प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि समय कम है। सभी साथी एकजुट होकर कमर कसकर स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियाें में जुट जाएं और निकायों से भाजपा-कांग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार का अंत आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाकर करें। ‘भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा’ में जिले के सभी क्षेत्रों से सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प देने में सक्षम है और निकाय चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीति में तेजी से अपनी जगह बनाएगी, क्योंकि आम जनता भाजपा-कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है।
सचिव (प्रदेश प्रभारी) नवीन पिरशाली ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा निकाय चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के तहत प्रदेश प्रभारी 25 तारीख को देहरादून में कुछ राजनैतिक बैठकें करेंगे। 26 तारीख को ‘भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा’ की अगवाई करेंगे एवं 27 व 28 फरवरी को पुरोला व उत्तरकाशी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।