अभिषेक बच्चन बनेंगे राॅ एजेंट

0
671

बच्चन जूनियर, अभिषेक आने वाले वक्त में एक फिल्म के लिए रा एजेंट का रोल करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक के करीबी दोस्त बंटी वालिया बनाएंगे। अभिषेक बच्चन पहली बार किसी फिल्म में ऐसा रोल करने जा रहे हैं। फिल्म अभी प्रस्तावित दौर में है और अभी तक इसका निर्देशक और साथ में काम करने वाले कलाकारों को लेकर भी कोई बात नहीं हुई है।

ये चर्चा है कि इस रोल के लिए अभिषेक पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को एप्रोच किया था, लेकिन सारा अली खान के साथ बालाजी की फिल्म केदारनाथ में काम करने के लिए सुशांत ने इस फिल्म को लटका दिया और बाद में खुद को इससे अलग कर लिया।

अभिषेक बच्चन हाल ही में उस वक्त भी मीडिया की सुर्खियों में लौटे थे, जबकि शूटिंग शुरु होने से एक दिन पहले उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में से अपना नाम वापस ले लिया और फिल्म की यूनिट को संकट में डाल दिया। बाद में इस फिल्म में उनकी जगह हर्षवर्धन राणे को कास्ट किया गया, जिनकी पहली फिल्म सनम तेरी कसम बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप रही थी।