प्रमोशन के लिए केबीसी में जूनियर बच्चन

0
526

हाल ही में सोनी चैनल पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 9वां सीजन शुरू हुआ, जिसमें इस बार एक खास बात ये बताई गई कि इस नए सीजन के दौरान किसी भी फिल्म सेलिब्रिटी को किसी तरह के प्रमोशन के लिए शो में नहीं बुलाया जाएगा।

सोनी चैनल की ओर से शो का प्रसारण शुरू होने से पहले बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की अधिकारिक तौर पर घोषणा भी की गई थी। अब इसी शो को लेकर खबर आ रही है कि इस सीजन में मेहमान के तौर पर केबीसी के सेट पर जूनियर बच्चन, यानी अभिषेक बच्चन पंहुचेंगे और वो इसलिए कि उनकी कबड्डी की टीम जयपुर पैंथर कबड्डी प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही है।

अभिषेक बच्चन के केबीसी में आने को लेकर केबीसी के सूत्रों ने इस खबर को सही बताया है कि वे अपनी कबड्डी टीम का प्रमोशन करेंगे। चैनल जहां इस खबर पर चुप्पी साधे हुए है, वहीं सूत्र बता रहे हैं कि अभिषेक और उनकी कबड्डी टीम के साथ केबीसी के इस एपीसोड की शूटिंग भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी टेलीकास्ट डेट तय नहीं हुई है।